जिंदगी में सफल कैसे बने सफलता पाने के लिए 9 उपाय हिन्दी मे

जिंदगी में सफल कैसे बने

जिंदगी में सफल कैसे बने  सफलता पाने के लिए 9 उपाय में हम बताने जा रहे है कि-आपने बहुत से सफल लोगो को देखा होंगा लेकिन उन्हें यह सफलता बैठे बिठाये नहीं मिली है बगैर मेहनत और लगन के सफलता हासिल करने कि सोचना बेवकूफी है इसके लिए कठोर परिश्रम के साथ परिस्थितियों को अपने हिसाब से ढालना पडता है बहुत से लोगो को यह गलतफहमी होती है कि सफलता उचे परिवार वाले को, सम्पति वालो को मिलती है लेकिन ऐसा नहीं है ऐसा होता तो डॉ.ए.पि.जे. अब्दुल कलाम कभी इतनी बड़ी उपलब्धी हासिल नहीं कर पाते और न ही अब्राहम लिंकन कभी अमेरिका के राष्ट्रपति बन पाते चलिए अब हम आपको बताते है कि जिंदगी में सफल होने के लिए किन चीजो पर फोकस करना चाहिए-

1. अपनी प्रतिभा को पहचाने-(Recognize your talent)

केवल किसी कार्य में रूचि होने से आप सफलता प्राप्त नहीं कर सकते है यदि आपकि रूचि क्रिकेटर  बनने कि है तो आपके अन्दर उस रूचि से सम्बंधित कुछ गुण भी होना चाहिए अगर आपमें वह गुण है तो अब उस गुण को Profession में बदलने के लिए Practice कि जरूरत होती है तभी आप सफलता प्राप्त कर सकते है यानि किसी चीज में रूचि होने से आप सफलता प्राप्त नहीं कर सकते है-                                         Interest+skills+practice=success

2. पक्का इरादा करे-(Make sure you)

जिंदगी में सफल कैसे बने सफलता पाने के लिए पक्का इरादा करना जरूरी होता है यदि आप कठिन विषयों से घबराकर अपना विषय बदल लेते है तो ऐसे व्यक्तियों को पक्के इरादे के साथ किसी भी विषय कि पढाई को शुरुआत से शुरू करना चाहिए ऐसा करने से धीरे-धीरे उनकी कठिनाइया सरल होती जाएँगी हर व्यक्ति कि योग्यता,प्रतिभा,मेहनत और लगन सभी सफलता के साधन है लेकिन सोचिये इन साधनों को तेज गति कौन देता है निश्चित रूप से इन साधनों को मजबूत बनाने के लिए पक्का इरादा होना आवश्यक है !

3. खुद पर विश्वास रखे -(Have faith in yourself)

आत्मविश्वास सफलता कि चाभी है जहाँ इसकी कमी होती है वहा हमें असफलता के साथ बेचेनी और निराशा ही मिलती है जब आप कोई भी काम करने कि सोचते है तो उसके परिणाम के बारे में भी अवश्य सोच लेते है यदि आप शुरू से ही मानकर चले कि आप को इस काम में सफल होना है तो आप अपना काम ठीक तरीके से कर पाते है और आपको अपने काम में सफलता ही मिलती है !

4. खुद निर्णय ले-(Decide yourself)

अगर आप  निर्णय के वक़्त हमेशा दुसरो के सुझाव,सूचना को आधार बनाते है तो क्या हमारा भविष्य किसी अन्य के सुझाव,सूचना का फल है क्या हमारा सम्पूर्ण जीवन किसी अन्य कि बुद्धि का परिणाम है क्या हमने कभी विचार किया है सबका अनुभव है कि अलग-अलग लोग एक ही परिस्थिति में अलग-अलग सुझाव देते है तो क्या हमे दुसरो के सुझावों को अपनाना चाहिए तो इसका उत्तर होंगा नहीं इसलिए आप भी अपने निर्णय खुद ले उस समय सफलता एवं असफलता के बारे में अवश्य सोचे आवश्यक साधन और क्षमता जुटाए पूरी योजना बनाये अपनी क्षमता और आत्मविश्वास को तोले आप अपना सोचा अवश्य पूरा कर पाएंगे!

5. अपना एक लक्ष्य बनाये-(One of his goals)

सबसे पहले आपको जो भी करना है उसके लिए अपना एक लक्ष्य तय करे उस पर ध्यान केन्द्रित करे अपने लक्ष्य के लिए संघर्ष करने के इच्छुक रहे चीटी कि तरह बने आगे बढ़ते रहे जब तक कि आप अपने लक्ष्य तक न पहुच जाए या मर न जाये अगर आपका लक्ष्य बड़ा है तो समस्याओ से फर्क नहीं पड़ता लक्ष्य कि और आगे बड़ते रहने से ही सफलता आपके कदम चूमेंगी!

6. निरंतर कोशिश करते रहे-(Keep trying)

जब तक आप जिन्दा है तब तक आप निरंतर कोशिश करते रहे असफलता के बारे में चिंता न करे उन मौको के बारे में चिंता करे जो आपसे इसलिए छुट जाते है क्यूंकि आपने कोशिश ही नहीं कि जब आपने पहली बार चलने कि कोशिश कि थी तब आप गिर गए थे जब आपने पहली बार बोलने कि कोशिश कि थी तब आपके मुह से आवाज़ भी नहीं निकल पाई थी लेकिन निरंतर कोशिश करने से आप चलने भी लगे और बोलने भी लगे!

7. खुद का सम्मान करे-(Respect yourself)

अगर किसी व्यक्ति से पूछा जाये कि उनकी सबसे बड़ी कमजोरी क्या है तो उत्तर होंगा कि खुद को कम कर के आंकना (खुद कि Value को कम समझना) उनकी सबसे बड़ी कमजोरी है इसलिए जो खुद का सम्मान नहीं कर सकता वह दुसरो का भी सम्मान नहीं कर सकता असफल व्यक्ति न दुसरो को आंकने में बल्कि खुद को आंकने में भी बहुत कंजूसी करते है जबकि सफल लोग अपनी कीमत समझते है वे अपने प्रति आत्मसम्मान का भाव रखते है उनकी यह विशेषता उनकी सोच में गहराई और ऊचाई पैदा करती है!

8. सफलता और मानसिक संतुलन-(Success and composure)

सफलता का मानसिक संतुलन के साथ गहरा सम्बन्ध होता है मन से ही शारीरिक स्वास्थ्य का रिश्ता है अगर आपका मन स्वस्थ न हो तो आपका स्वास्थ्य भी ठीक नहीं रहेंगा एक बार स्वास्थ के खराब होने से मानसिक  मजबूती भी स्थिर नहीं रह पाएंगी क्यूंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मष्तिस्क का निवास होता है अत:सफ़लता के लिए आवश्यक है कि आपका शरीर स्वस्थ रहे स्वस्थ और सुविचारो से भरा मन ही सफलता का आधार है अगर आपको सफल व्यक्तियों कि श्रेणी में  अपना नाम लिखवाना है तो अपने मन को नियंत्रण में रखिये!

9. समय का सही उपयोग करे-(Use the time properly)

सफलता कि अगली चाभी समय का सदुपयोग कर व्यवस्थित काम करने कि है काम चाहे छोटा  हो या बड़ा यदि ढंग से और समय पर नहीं किया जायेंगा तो पूरा नहीं होंगा आपने सुना होंगा Time is money समय ही धन है लेकिन इसका फायदा उठाना किसी-किसी को आता है हकीकत में समय का सही उपयोग करना भी एक कला है!

निष्कर्स-(conclusion)

इस लेख में हमने जिंदगी में सफल कैसे बने सफलता पाने के लिए 9 उपाय बताने का प्रयास किया है यदि आप इन उपायों पर गौर करके अपनी जिंदगी में अपनाते है तो यक़ीनन आप के लिए सफलता के दरवाजे खुल जायेंगे

इस लेख को पूरा पढने के लिए आपका धन्यवाद मुझे उम्मीद है कि आपको यह लेख पसंद आया होंगा यदि आपको यह लेख पसंद आया है तो इसे Social media पर share करना न भूले और Comment में अपनी कीमती राय जरुर दे !

यह भी पढ़े-अनुशासन मै कैसे रहे ?खुद को अनुशासित कैसे करे 

                                      

Leave a Reply